जिले में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बमोरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक ऋषि अग्रवाल ने अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट डालकर सरकार और सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाए,।
अभी हाल ही में सांघाई गांव के विद्यालय की सोशल मीडिया के माध्यम से बात आई,अकेले सांघाई की नहीं गुना जिले में बहुत सारे शासकीय विद्यालय ऐसे हैं जहाँ स्थिति बहुत जर्जर है विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर है, फर्श टूटे हुए हैं, छतों से पानी रिस रहा है, प्लास्टर गिर रहा है, बच्चे उनमें बैठ कर पढ़ नहीं पा रहें हैं उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है, विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है, पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, और सरकार सिर्फ़ कोरी घोषणाओं में लगी हुई है जबकि वास्तविक धरातल पर कुछ भी नहीं है, सरकार बच्चों को शिक्षा नहीं दे पा रही, शिक्षा की व्यवस्था नहीं कर पा रही फिर ऐसी सरकार का क्या मतलब है? पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा जा रहा है।
ये तो सिर्फ एक विद्यालय की तस्वीर है, जो सोशल मीडिया की वजह से दिखाई दी, गुना जिले और समूचे मध्य प्रदेश में ऐसे कई विद्यालय हैं जिनकी हालत बहुत खराब है, पर सरकार शिक्षा के मामले में बिल्कुल गंभीर नहीं है। ये मध्यप्रदेश के भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है।
सरकार को इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर जाँच कराकर सख्त से सख्त कार्यवाही करना चाहिए।: विधायक ऋषि अग्रवाल
Leave a Reply