अशोकनगर-कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने आज तहसील चंदेरी के ग्राम मोहनपुर में पहुंचकर आंगनवाड़ी केंद्र, आयुष्मान आरोग्य केंद्र मोहनपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य केंद्र बंद पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
*इस दौरान ग्रामीण से चर्चा कर समस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामीणों से राशन दुकान, स्कूल, आंगनबाड़ी का संचालन समय पर होने के बारे में पूछा। उन्होंने बच्चों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली।* *ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बारिश के समय गांव की सड़कों की हालत बहुत खराब है,इस पर कलेक्टर ने मौके पर ही समस्या का निराकरण किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।*
Leave a Reply