अखिल भारतीय सिर्वी महासभा तहसील संगठन अध्यक्ष बने तेजालाल पंवार
मनावर। अखिल भारतीय सिर्वी महासभा तहसील संगठन अध्यक्ष का मनोनयन तहसील पर्यवेक्षक जितेन्द्र शिंदे, सह पर्यवेक्षक सोहन सोलंकी (vip) समाज के वरिष्ठ रामाजी मुकाती, पूर्व तहसील अध्यक्ष संदीप सेप्टा, व निर्वाचन सहयोगी दर्शन परिहार की उपस्थिति में सिर्वी समाज धर्मशाला सिंघाना में अध्यक्ष का मनोनयन हुआ। जिसमें शिक्षक तेजालाल पंवार पिता हरजीलाल पंवार निगरनी का नाम तहसील प्रतिनिधि कमल बरफा सिंघाना द्वारा प्रस्तावित किया गया अन्य ग्राम इकाई से आए तहसील प्रतिनिधियों के द्वारा तेजालाल पंवार के नाम का सभी ने समर्थन किया। तहसील पर्यवेक्षक द्वारा तय समय में किसी अन्य व्यक्ति का नाम नहीं आने से निर्विरोध तहसील अध्यक्ष तेजालाल पंवार निगरनी नाम की घोषणा विधिवत सभी तहसील प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई तथा उन्हें समाज के वरिष्ठ रामाजी मुकाती द्वारा तिलक लगाकर गमछा डालकर उपस्थित पर्यवेक्षकों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला परगना अध्यक्ष जिलाध्यक्ष राधेश्याम मुकाती, प्रदेश प्रतिनिधि अशोक राठौर, लक्ष्मण काग, गोपाल बरफा, मनोहर परमार, मोहन सिंदडा, सोहन काग, मांगीलाल राठौर आदि प्रतिनिधि एवं समाज बंधुओ ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी तहसील मिडिया प्रभारी विजय राठौर ने देते हुए बताया कि अविलंब तहसील अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी की विस्तार करेंगे।
Leave a Reply