श्रावण मास दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए उज्जैन पुलिस की ट्रैफिक योजना — दर्शनार्थियों की सुविधा, सुरक्षा और व्यवस्था के लिए एक व्यापक प्रयास
श्रावण मास का प्रारंभ दिनांक 11 जुलाई 2025 से हो रहा है। यह मास धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होता है और विशेषकर श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए उज्जैन पुलिस द्वारा व्यापक, सुव्यवस्थित और तकनीकी रूप से मजबूत ट्रैफिक एवं डायवर्जन योजना तैयार की गई है, जिससे दर्शनार्थियों को सुगम यात्रा और स्थानीय नागरिकों को सुचारु यातायात सुविधा मिल सके।
🔹 यातायात व्यवस्था – आम दिन एवं सोमवार सवारी हेतु अलग-अलग योजना
✅ चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल:
1. इंटरपिटिशन पार्किंग
2. चारधाम पार्किंग
3. नरसिंह घाट पार्किंग
3. कार्तिक मेला मैदान (भारी वाहनों हेतु)
4. हरिफाटक चौराहा मन्नत गार्डन
5. इम्पीरियल पार्किंग
6. हरिफाटक ब्रिज के नीचे पार्किंग
दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल:
1. हरसिद्धीपाल
2. क्षीरसागर मैदान
3. टंकी चौराहा मल्टी लेवल पार्किंग
इंटरपिटिशन पार्किंग भर जाने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग स्थलों की सूचना बोर्डों के माध्यम से मौके पर उपलब्ध रहेगी।
कालभैरव मंदिर हेतु मार्गदर्शन
श्रद्धालु श्री महाकालेश्वर के दर्शन के उपरांत कालभैरव मंदिर तक पहुँचने हेतु पुलिस द्वारा विभिन्न वैकल्पिक मार्ग चिन्हित किए गए हैं, जिनमें प्रमुख हैं:
Leave a Reply