एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत एकलव्य विद्यालय व मेनगांव थाना परिसर में किया पौधारोपण
आज जो पौधारोपण किया है, वही भविष्य में वृक्ष बनकर आपको फल और छाया देंगे-कलेक्टर सुश्री मित्तल
अपने भविष्य को संवारने के लिए सही निर्णय लें विद्यार्थी- पुलिस अधीक्षक श्री मीणा
पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 09 जुलाई को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेनगांव एवं मेनगांव थाना परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा ने स्कूली बच्चों व अधिकारियों व शिक्षकों के साथ पौधारोपण किया। खनिज विभाग के सौजन्य से आयोजित एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत एकलव्य विद्यालय परिसर में 500 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के औषधीय एवं फलदार पौधे रौपे गए। इसके साथ ही मेनगांव थाना परिसर में 150 से अधिक पौधे रौपे गए।
इस दौरान पौधोरोपण कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, एसडीएम श्री बीएस कलेश, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मण्डलोई, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री इकबाल आदिल, कृषि उप संचालक श्री एसएस राजपूत, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती हेमलता शर्मा, सीएमएचओ डॉ. एसएस सिसोदिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार कानूडे, जिला खनिज अधिकारी श्री सावन सिंह चौहान, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री सहित अन्य अधिकारी व बालक-बालिकाएं उपस्थित रही।
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। इसके लिए सभी छात्रों को चाहिए कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षकों द्वारा कराए गए अध्ययन के अतिरिक्त स्वयं अध्ययन भी नियमित रूप से करना चाहिए जिससे वे अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर रहेंगे। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक मंच पर बोलने में झिझक दूर करने के लिए एक-एक मेंटर नियुक्त कर समूह में बच्चों से चर्चा करें। साथ ही संस्था में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अपने शिक्षकों को पहले बताएं तथा इस संबंध में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री इकबाल आदिल से कहा कि बच्चों की समस्याओं का त्वतिर निराकरण करने का प्रयास करें। सुश्री मित्तल ने बच्चों को बताया कि आज जो पौधारोपण आपने किया है, वही भविष्य में वृक्ष बनकर आने वाले विद्यार्थियों को फल और छाया देगा। जब आप इस परिसर से निकलकर अपनी पहचान बना लेंगे और दोबारा यहां आएंगे, तो यह वृक्ष आपको छाया और फल दोनों देंगे।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम मां सरस्वती और गुरुजनों को प्रणाम करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह सर्व-सुविधायुक्त शिक्षा परिसर किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि कई बच्चों को ऐसी सुविधाएं नहीं मिल पातीं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें, किसी भी प्रकार के व्यसन से दूर रहें और अपने भविष्य को संवारने के लिए सही निर्णय लें। पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने कहा कि यह उम्र मानसिक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक बदलावों की होती है, जिसमें भटकाव भी हो सकता है। अतः अपनी ऊर्जा को भटकाव के स्थान पर सही दिशा में अपने निर्माण के लिए लगांए और सकारात्मक कार्य करें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत से परीक्षा पास कर एकलव्य परिसर में स्थान प्राप्त किया है, जो सभी के लिए संभव नहीं हो पाता। अतः इस अवसर का पूर्ण लाभ उठाकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं और माता-पिता, संस्था तथा स्वयं का नाम रोशन करें।
पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के औषधीय एवं फलदार पौधे एकलव्य परिसर के साथ ही मेनगांव थाने में भी पौधे रौपे गए। इस दौरान कोनोकारपस के 100, कदम के 05, मोहिनी (सागौन) के 50, आंवला के 5 पौधे लगाए गए। एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत एकलव्य विद्यालय परिसर में आम, जामून, चीकू, संतरा, कटहल, नींबू, थाईवान पिंक अमरूद, सीताफल, बादाम, इमली, बैर, पपीता, आंवला जैसे फलदार पौधों रौपे गएं। साथ ही लोकी, गिलकी, गवारफली, टमाटर, भिंडी, करेला, तुरई, बैंगन, कद्दु, हरी मिर्च, खीरा, अदरक जैसी सब्जियां शामिल हैं। फूलों की सुंदरता के लिए गेंदा (मेरिगोल्ड हायब्रिड), काशमिरी गुलाब, मोंगरा, मधुमालती, कुमोदिनी, रातरानी, परिजात, चंपा, चमेली, गुलमोहर, अमलताश आदि के पौधे भी लगाए गए। इसके अतिरिक्त अन्य पौधों में नीम, पीपल, साल, सागोन, बेलपत्र, अर्जुन, सिंदूर, एलोवेरा, करी पत्ता, अशोक के पौधे रौपे गए।
Leave a Reply