रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील अंतर्गत गैरतगंज से खिड़की के लिए प्रधानमंत्री सड़क का रिनुअल कराया गया जहां शोल्डर में मुरम की जगह काली मिट्टी का प्रयोग किया गया ठेकेदार द्वारा तो निर्माण सामग्री भी गुणवत्ता हीन उपयोग किया गया है जिस वजह से अभी कुल दो महीने में ही सड़क में कई जगह गड्ढे होने लगे है। प्रधान मंत्री सड़क कार्यालय के कर्मचारियों के सांठ गांठ से ठेकेदार मनमानी तरीके से निर्माण कार्य करा रहे हैं जिस वजह से शासन को राजस्व के हानि के साथ जनता को सड़क भी सही नहीं मिल पा रही है। बनते से उखड़ने लगी सड़क
“नगर में चर्चा का केंद्र बनी है सड़क”
नगर गैरतगंज से खिड़की ग्राम तक बनी सड़क से दर्जनों ग्राम के लोगों का तहसील मुख्यालय समेत सागर भोपाल सिलवानी बेगमगंज आना जाना होता है, लेकिन सड़क की धज्जियां निर्माण के बाद ही उड़ गई थी , लोगों के विरोध और शिकायतों के बाद विभाग ने इसका रिनुअल कराया लेकिन अभी दो महीने भी नहीं हुए और सड़क से गिट्टी डामर गायब होने लगे है। अब क्षेत्र के लोगों का कलेक्टर साहब से शिकायत का मन बन गया है।
Leave a Reply