शिक्षकों के लिए ध्यान सत्र आयोजित हुआ ,शुभ योग फैमिली ने दिया मानसिक शांति का संदेश
शुभ योग फैमिली द्वारा गुरुवार को बड़वाह विकासखंड के शिक्षकों के लिए एक विशेष ध्यान एवं मानसिक स्वास्थ्य सत्र आयोजित किया गया*
*सत्र की शुरुआत में सांदीपनि विद्यालय के खेल शिक्षक डी एस चौहान ने कार्यक्रम में भाग ले रहे शिक्षकों का शब्दों के माध्यम से स्वागत किया एवं अंतराष्ट्रीय योग शिक्षक शुभम पाटीदार जी का परिचय करवाया*
*कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय योग शिक्षक शुभम पाटीदार ने किया उन्होंने ध्यान के लाभ बताते हुए कहा कि यह अभ्यास व्यक्ति को भीतर से स्थिर, शांत और सशक्त बनाता है सत्र में उन्होंने जीवन में सकारात्मकता लाने के लिए तीन मूल मंत्र साझा किए*:
. *मुस्कुराइए – क्योंकि आप जीवित हैं। हर परिस्थिति में कृतज्ञ रहें।. अच्छाई को पहचानें और सराहें*।
*अंत में उन्होंने स्वयं को जानने के चार योग मार्गों की सरल व्याख्या की*:
*श्री पाटीदार ने बताया कि पिछले दो माह से लगभग 50 कैंप आयोजित किए गए है, जिसका लाभ कई संस्थाओं के कर्मचारियों ने ग्रहण किया है*
*ध्यान सत्र में उपस्थित विनय पाटिल, सतविंदर सिंह भाटिया, सुनील शुक्ला, जफर उल्ला खान ने उपस्थित साथियों को संबोधित किया*
*हाई स्कूल बड़ेल के प्राचार्य ने फीड बैक देते हुए बताया कि यह सत्र शिक्षकों के लिएआत्म-शक्ति, शांति और प्रेरणा का माध्यम बनेगा और इसे हम प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करेंगे*
*सांदीपनि शाला की प्राचार्य हंसा कानूड़े ने इस सत्र के आयोजन कर्ताओं का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार का महत्वपूर्ण आयोजन इस शाला में करने के लिए हम आपके सदैव ऋणी रहेंगे ,साथ ही उन्होंने उपस्थित शिक्षकों का आभार भी माना*
Leave a Reply