11 माह से गुमे बालक एवं 01 माह से गुम बालिका को दस्तयाब कर किया गया परिजनो को सुपुर्द

ज्ञानेंद्र कुमार यादव की खबर

11 माह से गुमे बालक एवं 01 माह से गुम बालिका को दस्तयाब कर किया गया परिजनो को सुपुर्द

               श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैहर डा. चंचल नागर एवं एस.डी.ओ.पी. अमरपाटन ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना अमरपाटन ने 01 बालिका एवं 01 बालक को दस्तयाब किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया ।

घटना विवरण न. 01

फरियादी सुशील (परिवर्तित नाम ) ने रिपोर्ट लेख कराया कि मेरी लडकी प्राची (परिवर्तित नाम) दिनांक 03.06.25 को स्कूल के लिये अमरपाटन से बिना बताये कही चली गई जो नहीं मिलने पर अप.क्र. 327/25 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना अपह्रता की पता तलाश की जा रही थी जो दिनांक.27.06.25 को बेगमपुर पटना गौरी चौक जिला पटना बिहार से दस्तयाब कर आज दिनांक. 30.06.25 को माननीय न्यायालय अमरपाटन में धारा 183 बीएनएसएस के तहत कथन कराये गये जिसमे आरोपी राजन कुमार पिता कामेश्वर पंजित उम्र 24 वर्ष नि. बेगमपुरा थाना बाईपास पटना बिहार के विरुद्ध धारा 87 बीएनएस का अपराध पाये जाने से आरोपी राजन कुमार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जो माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी उपरोक्त को उपजेल मैहर में दाखिल किया गया तथा मामले की अपह्रता को परिजनो को सुपुर्द किया गया ।

घटना विवरण न. 02

फरियादिया निशा (परिवर्तित नाम ) ने रिपोर्ट लेख कराया कि उसका लड़का अंशू (परिवर्तित नाम ) दिनांक. 26.07.24 सुबह साइकल से पढने के लिये अमरपाटन स्कूल के लिये निकला जो शाम तक नहीं आने पर एवं आस पास , नात रिश्तेदारी में पता तलाश करने पर नहीं मिलने पर अप.क्र. 395/24 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना अपह्रत बालक की पता तलाश की जा रही थी जो दिनांक. 30.06.25 को दस्तयाब कर विधि के अनुसार कार्यवाही करते हुए परिजनो को सुपुर्द किया गया ।

सराहनीय भूमिका – निरी. के.पी.त्रिपाठी , उनि एस.एस.दीपांकर ,सउनि हरीलाल वर्मा प्र.आर. नरसिंह शर्मा , म.आर. राजेश्वरी पाण्डेय सायबर सेल से आर. संदीप सिंह परिहार

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!