आपातकाल की 50वीं बरसी पर बोले सिंधिया, वह दौर था लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय, कांग्रेस का घमंड तब भी था, आज भी कायम – सिंधिया
गुना । केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को गुना में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा की युवा संसद को संबोधित करते हुए कहा कि 25 जून 1975 का दिन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज है। उस रात को कांग्रेस ने सत्ता के मोह में लोकतंत्र का गला घोंटा था। सिंधिया ने कहा कि आपातकाल का निर्णय कांग्रेस की सत्ता बचाने की बौखलाहट का परिणाम था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा, 1975 में जब कांग्रेस की कुर्सी डगमगाई तो इंदिरा गांधी ने देश पर आपातकाल थोप दिया। लाखों लोगों को जेलों में ठूंस दिया गया। अभिव्यक्ति की आजादी छीनी गई और प्रेस पर सेंसरशिप लगा दी गई। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस का घमंड तब भी था, आज भी कायम है,
Leave a Reply