जरियारी के किसानों की गुहार पहुंची अफसरों तक, SP ने लगाई फटकार!_
_मैहर ✍️मैहर तहसील के ग्राम जरियारी से दर्जनों की संख्या में 60-70 वर्षीय बुजुर्ग किसान जब कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे तो उनकी व्यथा सुन पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता दिखाई। किसानों की उम्र और पीड़ा देखकर SP ने तत्काल देहात मैहर थाना प्रभारी को फोन कर फटकार लगाई और आवेदन पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। महीनों से इंसाफ की आस लिए बैठे इन किसानों की पीड़ा अब प्रशासन तक पहुँच चुकी है। अब नजरें टिकी हैं देहात पुलिस पर कि वह उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर कितनी तेजी से अमल करती है।
Leave a Reply