नगर पालिका परासिया की पीआईसी ने 26 प्रस्ताव किए पारित, मिषन इंफ्रा कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने का प्रस्ताव
परासिया नगर पालिका परासिया के प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) की बैठक में 26 प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें मिषन इंफ्रा कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने और राशि राजसात करने का प्रस्ताव भी शामिल है।
मिषन इंफ्रा कंपनी को दो साल पहले 92 लाख रुपयों के निर्माण कार्य के लिए कार्य आदेश दिया गया था, लेकिन कंपनी ने काम नहीं किया। अब पीआईसी ने कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने और राशि राजसात करने का प्रस्ताव पारित किया है।
इसके अलावा, नगर पालिका परिषद ने 78 लाख की लागत से एमआरएफ प्लांट में कंपोस्ट पिट बनाने का प्रस्ताव पारित किया। एमआरएफ सेंटर में कचरे को एकत्रित कर गट्ठा बनाकर जहां जरूरत है वहां भेजा जाएगा। इसके लिए 19 लाख रुपयों की नई मशीनें लगाई जाएंगी।
नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय ने बताया कि सीएम अधोसंरचना फेस 4 के कार्य और अन्य निर्माण कार्यों के टेंडर की दरें स्वीकृत की गई हैं। इस योजना से स्टेशन रोड को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना के 80 मकान स्वीकृत किए गए हैं और शीघ्र ही इनके कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि मंधान बांध से पानी परासिया लाने के लिए अमृत टू योजना का काम शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा।
Leave a Reply