भाजपा सांसद प्रतिनिधि एवं किसान मोर्चा जिला महामंत्री दिनेश शुक्ला द्वारा एसडीएम को दिए गये पत्र मदन टोला वार्ड क्रमांक 04 के वासियों ने जताया आभार
अमरपाटन नगर परिषद क्षेत्र के दोनों छोर में NH द्वारा बाईपास का निर्माण किया गया है किंतु बरसात के दिनों में ब्रिज के नीचे बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिसके कारण आवागमन में आमजन को समस्या हो रही है अमरपाटन से रामनगर रोड नादन टोला ब्रिज के नीचे एवं वार्ड नंबर 4 नादन टोला ब्रिज के नीचे दोनों रोड NHI एमपी आरडीसी और पीडब्ल्यूडी के बीच एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए गंदगी का अंबार लगा है आमजन कीचड़ एवं भरे हुए पानी से निकलने को मजबूर है गड्ढे में कई बार गाड़ियां धंस जाती है जिससे गंभीर दुर्घटना होने की संभावना है अमरपाटन एसडीएम श्रीमती आरती सिंह जी को अवगत कराया गया है कृपया इस समस्या का तत्काल निराकरण करने का कष्ट करें।*
Leave a Reply