एमपी के 15 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट,भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी जमकर पानी गिरेगा
*मध्य प्रदेश* मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अलीराजपुर और बालाघाट में 24 घंटे में 8 इंच बारिश का अलर्ट है। राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी जमकर पानी गिरेगा।
आज इन जिलों में बरसेगा बादल
एमपी में मानसून के एक्टिव होने के बाद से ही पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भोपाल, जबलपुर, इंदौर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, दमोह, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और डिंडौरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बालाघाट और अलीराजपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
वहीं ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सीहोर, रीवा, दतिया, बैतूल, गुना, नर्मदापुरम, रतलाम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर, उमरिया, कटनी, टीकमगढ़, धार, डिंडोरी, श्योपुर और शाजापुर में भी बारिश का दौर जारी रहा।
Leave a Reply