उज्जैन थाना पवासा पुलिस द्वारा स्कूल से हुई बैटरी चोरी प्रकरण में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार , दोनों आरोपियो के कब्जे से चोरी की गयी कुल 10 बैटरियां व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल कुल कीमती 1.5 लाख रुपए का मश्रुका किया गया जप्त
उज्जैन थाना पवासा पुलिस द्वारा स्कूल से हुई बैटरी चोरी प्रकरण में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार , दोनों आरोपियो के कब्जे से चोरी की गयी कुल 10 बैटरियां व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल कुल कीमती 1.5 लाख रुपए का मश्रुका किया गया जप्त
दोनों गिरफ्तारशुदा आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से जिला देवास , मक्सी व उज्जैन के विभिन्न थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट व लड़ाई झगड़ा मारपीट की धाराओं में कई अपराध है पूर्व से पंजीबद्ध
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 18.06.2025 को फरियादी फादर जोस कडप्रा जो की जय अमला कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक है द्वारा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 20.05.2025 को स्कूल में लगाए गए सोलर सिस्टम हेतु लुमिनस कंपनी की 10 बैटरियाँ, स्टोर रूम में सुरक्षित रखी गई थीं।
दिनांक 17.06.2025 को स्कूल बंद होने के पश्चात स्टोर रूम का ताला सुरक्षित था। परंतु 18.06.2025 को प्रातः 07:30 बजे बिजली न मिलने पर जांच करने पर स्टोर रूम का ताला टूटा और बैटरियाँ गायब पाई गईं । फरियादी द्वारा ₹1,00,000 मूल्य की 10 बैटरियाँ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाना बताया गया। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना पावसा पर धारा 331(4),305(a) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी पवासा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर बैटरी चोरी में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बाड़कुमेड़ रोड पर दो व्यक्ति एक काली रंग की, लाल पट्टी वाली, बिना नंबर की हीरो HF डिलक्स मोटरसाइकिल पर खड़े होकर बैटरी चोरी के संबंध में बातचीत कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी पवासा मय पुलिस बल के बताए गए स्थान पर पहुंचे, जहां दो संदिग्ध व्यक्ति बताए अनुसार मोटरसाइकिल सहित सड़क किनारे खड़े मिले, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ में एक ने अपना नाम *जितेंद्र लोधी पिता किशोर लोधी उम्र 33 वर्ष निवासी नई आबादी मक्सी, जिला शाजापुर हाल निवासी टोंककला, जिला देवास* तथा दूसरे ने अपना नाम *महेंद्र पिता सादुल्य हाड़ा उम्र 55 वर्ष निवासी चिड़ावत, जिला देवास, थाना टोंककला* बताया। दोनों से थाना पवासा के धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के अंतर्गत पंजीबद्ध बैटरी चोरी के मामले में पूछताछ की गई, जिसमें दोनों आरोपियों ने बैटरी चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उनके मेमोरण्डम कथन अनुसार कुल 10 चोरी की गई बैटरियां विधिवत जप्त की गईं। साथ ही आरोपी जितेंद्र के कब्जे से बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी मौके पर ही जप्त की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना पवासा परिसर स्थित हवालात में बंद किया गया है, जिन्हें विवेचना पूर्ण कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। प्रकरण में एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है ।
*▪️आरोपियों का विवरण*-
01. *जितेंद्र लोधी पिता किशोर लोधी उम्र 33 वर्ष निवासी नई आबादी मक्सी, जिला शाजापुर हाल निवासी टोंककला, जिला देवास*
02. *महेंद्र पिता सादुल्य हाड़ा उम्र 55 वर्ष निवासी चिड़ावत, जिला देवास, थाना टोंककला*
03. *फरार आरोपी*- राजेश लोधी पिता बनवारी लाल लोधी निवासी ग्राम टोंककला जिला देवास
आरोपियों से जप्ती
दोनों गिरफ्तारशुदा आरोपियों से प्रकरण में चोरी की गई 10 बैटरियां कीमती ₹100000 वी घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल कीमती ₹50000 कुल कीमत डेढ़ लाख रुपये विधिवत जप्त की गई।
Leave a Reply