न्यायालय के आदेश पर नानाखेड़ा स्थित फिट फ्लेक्स जिम के अवैध निर्माण पर चले निगम के हथौड़े
उच्च न्यायालय इंदौर द्वारा पारित आदेश के क्रम में नानाखेड़ा पेट्रोल पंप के पास स्थित हर्षदीप टावर भवन की चौथी मंजिल पर संचालित फिट फ्लेक्स जिम के संचालक तेजस उपाध्याय द्वारा टावर के ओपन भाग पर अवैध निर्माण करते हुए जिम का संचालन किया जा रहा था माननीय न्यायालय के पारित आदेश के क्रम में बुधवार को जोन क्रमांक 06 के भवन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद साहू एवं भवन निरीक्षक मुकुल मेश्राम, के द्वारा नगर निगम रिमूवल गैंग के माध्यम से उक्त अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही पुलिस बल की उपस्थिति में की गई
कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, प्रकाश विभाग प्रभारी जितेंद्र पाल सिंह जादौन, स्वास्थ्य अधिकारी आनंद विजय सिंह राठौड़, गैंग प्रभारी मोनू थनवार उपस्थित रहे
Leave a Reply