नौनिहालों के लिए नवाचार, बीआरसी कार्यालय में खुला आधार सेंटर
छात्र-छात्राओं के कागजो में आने वाली लगातार दिक्कतों को लेकर शासन की ओर से नया नवाचार देंखने को मिला है जिला शिक्षा विभाग के निर्देशन में नाम जैसे तमाम समस्याओं के सुधार के लिए विकासखंड कार्यालय अमरपाटन में आधार सेंटर का शुभारंभ किया गया है बीआरसी प्राणेश त्रिपाठी ने इस आधार सेंटर का शुभारंभ किया उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आधार सेंटर में लंबी कतार होने के चलते काफी समस्या का सामना करना पड़ता था इससे समय और विद्यालय का भी नुकसान होता था इन सभी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए दो सेट आधार सेंटर की मशीनें कार्यालय में लगाई गई यहा विकासखण्ड के सभी विद्यार्थियों के आधार में होने वाली त्रुटि को सुधारा जा रहा है इससे अभिभावकों और छात्रों दोनो का समय बच रहा है।
Leave a Reply