मैहर, अमरपाटन व रामनगर को मिली आधार नामांकन सुविधा प्रभात द्विवेदी की मांग पर प्रशासन ने दिखाई सक्रियता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी ने प्रशासन को जताया आभार
मैहर, अमरपाटन व रामनगर को मिली आधार नामांकन सुविधा प्रभात द्विवेदी की मांग पर प्रशासन ने दिखाई सक्रियता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी ने प्रशासन को जताया आभार
मैहर। लंबे समय से आधार कार्ड नामांकन की सुविधा केवल मैहर पोस्ट ऑफिस तक सीमित रहने से क्षेत्र की जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस मुद्दे को कई बार प्रमुखता से उठाने वाले ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी की मांग पर अब प्रशासन ने ठोस पहल करते हुए मैहर, अमरपाटन और रामनगर में आधार नामांकन केंद्र प्रारंभ कर दिए हैं।
जिला शिक्षा केंद्र, सतना द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दिनांक 23 जून 2025 से तीनों विकासखंडों के जनपद शिक्षा केंद्रों में आधार नामांकन केंद्रों का संचालन शुरू कर दिया गया है, जहाँ नागरिक प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे तक नए आधार कार्ड बनवाने, संशोधन कराने एवं अन्य आधार संबंधी कार्य करवा सकेंगे।
प्रभात द्विवेदी ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि
हमने लगातार यह मुद्दा उठाया था कि आधार जैसी मूलभूत सुविधा केवल एक ही केंद्र तक सीमित न रहे। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया, इसके लिए मैं जिला प्रशासन विशेषकर शिक्षा केंद्र के अधिकारियों का आभार प्रकट करता हूँ।
स्थानीय नागरिकों ने भी इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल समय बचेगा बल्कि पहले की तरह लंबी कतारों की परेशानी भी नहीं होगी।
Leave a Reply