जगन्नाथ के भात का जगत पसारे हाथ,आयोजन स्थल का जायजा लेने पहुंचे विधायक
मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी आज श्री जगन्नाथ भगवान के मंदिर पहुंच कर आगामी 27 तारीख को होने वाले भव्य आयोजन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर का जाहजा लिया साथ ही भंडारे स्थल का जायजा लेकर गौ माता को भोजन कराया। विधायक ने तमाम तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर आयोजन को दिव्य बनाए जाने की बात कही। साथ ही विधायक ने हरनामपुर स्थित तालाब के काया कल्प कार्यों का भी निरीक्षण किया साथ ही कहा कि मैहर अब जिला बन चुका है इसलिए आम जन को भी विकास के कार्यों में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि मैहर माई का धाम है इसलिए स्वच्छ सुंदर और व्यवस्थित हो कोई भी बाहरी व्यक्ति शहर में आए तो उसे लगे कि शहर व्यवस्थित है इसके लिए मैं सतत् प्रयासरत था हु और रहूंगा।
Leave a Reply