NRC और PICU के संयुक्त समन्वय ने बचाई दो कुपोषित बच्चों की जान…
बड़े ही हर्ष के साथ यह बताना चाहता हूं कि जिला अस्पताल उमरिया में आज दिनांक को 2 मासूमों को
जो कि अति कुपोषित थे को जिला अस्पताल के picu उमरिया में भर्ती कराया गया था जहां से आज 25/06/25 को 10- 14 दिनों बाद स्वस्थ एवं बजन वृद्धि होकर छुट्टी दी गई
1) सारांश बैगा
3 वर्ष 2 माह
पिता — स्वर्गीय शिव
कुमार बैगा
माता– माया बैगा
निवासी — परासी,
ताला ,
उमरिया
सारांश बैगा को दिनांक 12/06/25 को अत्यधिक कुपोषण,बजन में कमी(6.14 kg), बुखार , खून की कमी,सांस में दिक्कत इत्यादि के कारण जिला अस्पताल के picu में भर्ती किया गया था, 6दिन गहन उपचार देने के बाद NRC में शिफ्ट किया गया जहां बालक को भोजन में दूध,दलिया, हलवा,फल, खिचड़ी, इत्यादि पदार्थ दिया गया जिसके कारण बच्चे में बजन वृद्धि(7.4kg),तथा भूख में सुधार हुआ
और दिनांक 25 को सफलता पूर्वक डिस्चार्ज कर दिया गया…
दूसरी बच्ची
2) जानवी बैगा
3 वर्ष
पिता- दुर्गा बैगा
माता -ज्योति बैगा
निवासी –महरोई, करकेली उमरिया जिन्हें भी
दिनांक 13/06/25 को जिला चिकित्सालय उमरिया में बजन में कमी(9.8kg) ,बुखार,खून की कमी, अत्यधिक कमजोरी ,के साथ picu में भर्ती किया गया था कुछ दिन सफलता पूर्वक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के NRC में शिफ्ट किया गया जहां उसे
पौष्टिक खाद्य पदार्थ जैसे दूध,दलिया, खिचड़ी, फल, हलवा इत्यादि देकर बजन एवं स्वास्थ्य में सुधार हुआ और आज दिनांक 25/06/25 को जिला अस्पताल से सफलता पूर्वक डिस्चार्ज कर दिया गया
उसके स्वस्थ होकर घर जाने पर परिजन एवं हमारे स्टाफ में अत्यधिक सुखद अनुभव हो रहा है
उसके सफलतापूर्वक डिस्चार्ज में सिविल सर्जन डॉ KC SONI, RMO डॉ संदीप सिंह, NRC इंचार्ज डॉ सीपी शाक्य, NRC इंचार्ज नर्सिंग ऑफिसर , स्मिता निगम, मंजू विश्वकर्मा picu इंचार्ज नर्सिंग ऑफिसर,सविता भगत नर्सिंग ऑफिसर ,तथा सेवा देने वाले समस्त सपोर्ट स्टाफ,समस्त कुक, सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे एवम् विशेष योगदान समस्त NRC स्टाफ का रहा
बच्चों की आज जान बचाकर खुशी, खुशी घर भेजा गया इसमें जिला अस्पताल के NRC स्टाफ का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा ….
Leave a Reply