अमरपाटन की मुख्य गढी से हटाया गया अवैध कब्जा

ज्ञानेंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट

अमरपाटन की मुख्य गढी से हटाया गया अवैध कब्जा

   

मैहर – मैहर 24 जून 2025/कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मैहर रानी बाटड के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमरपाटन डॉ. आरती सिंह द्वारा अमरपाटन मौजा में पुरातत्व विभाग की मुख्य गढी प्राचीन स्मारक में अवैध रूप से निवासरत 21 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गढी को कब्जा मुक्त करा लिया गया है। मौजा अमरपाटन की आ0नं0 350 रकवा 0.324 हे., आ0नं0 351 रकवा 0.640 हे. आ०नं0 352 रकवा 0.983 हे., आ0नं0 353 रकवा 0.016 हे., आ0नं0 354 रकवा 0.421 हे. आ०नं० 355 रकवा 1.611 हे. आ०नं0 356 रकवा 0.219 हे., आ0नं0 357 रकवा 0.692 हे., आ0नं0 358 रकवा 0. 279 हे. कुल 9 किता की जांच में भूमियां मध्यप्रदेश शासन पुरातत्व विभाग के नाम दर्ज पाई गई थीं। जिसमें से आ0नं0 353 रकवा 1.611 हेक्टेयर भूमि में मुख्य गढ़ी मध्यप्रदेश प्राचीन स्मारक बना हुआ है। गढ़ी में कुल 21 व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से निवासरत होकर एवं ताला लगाकर कब्जा किया गया था। अनुविभागीय अधिकारी अमरपाटन डॉ. आरती सिंह और तहसीलदार अमरपाटन आरडी साकेत की उपस्थिति में बिना किसी बल प्रयोग के अतिक्रमण हटाया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!