24 जून 2025 को पासपोर्ट सेवा केंद्र डे के अवसर पर डाक विभाग द्वारा नागरिकों को पासपोर्ट सेवाओं की सहज उपलब्धता एवं पारदर्शिता को लेकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर डाकघरों में विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
POPSK KHANDWA में आए आवेदकों को सहायक अधीक्षक श्री आर.के. भालसे एवं पोस्ट मास्टर श्री दीपक अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया एवं डाकघर से जुड़ी सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई
प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री आसिम खान ने बताया कि डाक विभाग के माध्यम से अब पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया और भी सरल हो गई है। नागरिक अपने निकटतम डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि पर उपस्थित होना होता है।
उन्होंने बताया कि विभाग का उद्देश्य है कि ग्रामीण एवं अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को पासपोर्ट जैसी महत्वपूर्ण सेवा उनके निकटतम डाकघर में ही प्राप्त हो, जिससे समय और संसाधनों की बचत हो सके।
इस अवसर पर ग्राहकों को डाक विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी भी प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया तथा आमजन से अपील की गई कि वे पासपोर्ट संबंधित सेवाओं हेतु डाक विभाग की ऑनलाइन सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाएँ।
Leave a Reply