रायसेन के तहसील गैरतगंज अंतर्गत गैरतगंज : आलमपुर में लगा चक्का जाम खुला।
स्थानीय प्रशासन (थाना प्रभारी गैरतगंज) की समझाइश पर महिलाओं ने चक्का जाम खत्म किया, आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ।
विगत 15 दिनों से ग्राम में विद्युत व्यवस्था ठप पड़ी थी जिसे लेकर आज आक्रोशित महिलाओं ने रजपुरा तिगड्डे पर चक्का जाम कर दिया, विद्युत के साथ ग्राम में अवैध शराब का कारोबार भी खूब फल फूल रहा था जिसके चलते नई पीढ़ी नशे के गिरफ्त में जा रही थी जिसे लेकर आज महिलाओं ने चक्का जाम कर अपनी बात शासन प्रशासन के समक्ष रखी, थाना प्रभारी श्री डीपी लोहिया जी के समझाइश पर चक्का जाम खुला।
Leave a Reply