सतना 22 जून 2025/ सतना जिले के रामपुर बघेलान वार्ड क्र- 2 निवासी एएसआई बिनोद त्रिपाठी की बेटी गीतांजलि त्रिपाठी ने 14 से 19 जून 2025 तक जयपुर की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में आयोजित 34 वें नेशनल गेम्स बुशु स्पर्धा में एक बार फिर गोल्ड मेडल जीतकर विन्ध्य का नाम रोशन किया है।
गीतांजलि त्रिपाठी दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल में नौकरी कर रही है। इसके पहले भी ये जार्जिया सहित अन्य देशों में गोल्ड मेडल जीत चुकी है।
Leave a Reply