पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहीं ,जिले में चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान गुना कोतवाली पुलिस के हाथ लगे दो शातिर बाइक चोर , आरोपियों से मोटर सायकिल चोर गिरोह का हुआ खुलाशा
पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहीं ,जिले में चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान गुना कोतवाली पुलिस के हाथ लगे दो शातिर बाइक चोर , आरोपियों से मोटर सायकिल चोर गिरोह का हुआ खुलाशा
*गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार कर, चोरी की पांच बाईक कीं बरामद*
गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के द्वारा जिले में विभिन्न अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु दिये जा रहे निर्देशों के तहत गुना पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर एक अभियान के रूप में ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसके साथ ही प्रतिदिन जिले के सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में पुलिस द्वारा विशेष पॉइन्ट लगाकर वाहन चैकिंग की प्रतिदिन कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी सीएसपी गुना श्री भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में बीती शाम गुना कोतवाली पुलिस को वाहन चैकिंग के दौरान एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई, जिसमें चोरी की बाईक के साथ दो बाईक चोर गिरफ्तार कर बाईक चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफास किया गया है ।
गौरतलब है कि गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सरल व सुदृढ़ यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु प्रतिदिन शांयकाल वृहद स्तर पर वाहन चेकिंग की कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में गत् दिनांक 20 जून 2025 की शाम को की जा रही वाहन चैकिंग के दौरान गुना कोतवाली पुलिस द्वारा एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 67 एमके 0720 सबार दो युवकों को रोककर गाड़ी के दस्ताबेज मांगे गये तो वह हकवका गये और गोलमोल जबाव देने लगे, जिससे उनपर पुलिस को संदेह होने पर दोंनो युवकों पिन्टू पुत्र लाखन सिंह कुशवाह उम्र 24 साल निवासी ग्राम मगराना थाना म्याना एवं अभिषेक पुत्र भारत सिंह कुशवाह उम्र 23 साल निवासी ग्राम गोलाखेड़ी थाना धरनावदा को अभिरक्षा में लेकर कोतवाली लाए, जहां उनके द्वारा पूछताछ पर उक्त मोटर सायकिल दिनांक 19 जून 2025 की रात हड्डीमील से चोरी करना बताया । साथ ही बताया कि उनका बाईक चोरी से उन्हें बेचने तक का एक गिरोह है, उस गिरोह के वह दोंनो सदस्य हैं । उनके गिरोह में मनोज शिकारी, गोपाल पाल निवासी निवासीगण पिपरौदा खुर्द एवं दिनेश भील निवासी ग्राम लक्ष्मणपुरा के उनके साथी हैं । वह दोंनो बाईक चोरी कर अपने साथी मनोज शिकारी और गोपाल पाल को बाइक दे देते हैं, जो बाईकों को दिनेश भील को बेचकर उससे पैसे ले आते हैं और उन पैसों को आपस में बांट लेते हैं ।
आरोपियों से बरामद हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 67 एमके 0720 के चोरी होने संबंधी रिपोर्ट फरियादी निरंजन जाटव निवासी पटेलनगर केंट गुना के द्वारा दिनांक 20 जून 2025 को ही गुना कोतवाली में दर्ज कराई गयी थी । जिस पर से गुना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 371/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था एवं विवेचना में तथ्यों पर से प्रकरण में धारा 112 बीएनएस इजाफा की गई ।
इसके बाद गुना कोतवाली से पुलिस की टीम बाईक चोरी के उक्त गिरोह के बांकी सदस्यों की तलाश हेतु सक्रिय हुई और आज दो और सदस्य मनोज उर्फ हल्के पुत्र बाबू सिंह शिकारी उम्र 19 साल एवं गोपाल उर्फ गोलू पुत्र फूल सिंह पाल उम्र 25 साल निवासीगण ग्राम पिपरौदा खुर्द थाना केंट गुना को भी धर दबोच लिया गया । जिनके द्वारा पूछताछ पर बाइक चोरी के उक्त गिरोह का सदस्य होकर खुद भी बाइक चोरी करना और उन चारों के द्वारा चोरी की गई मोटर सायकिलों को दिनेश भील निवासी ग्राम लक्ष्मणपुरा थाना जामनेर को बेचकर पैसे लेना बताया । पुलिस द्वारा आरोपी मनोज शिकारी एवं गोपाल पाल की निशादेही से चोरी की चार और बाइकें 1-बिना नंबर हीरो एचएफ डीलक्स चैचिस नं. MBLHA11ACE9G03954, 2-बिना नंबर हीरो एचएफ डीलक्स चैचिस नं. MBLHAR054H9K01091, 3-बिना नंबर हीरो होण्डा स्प्लेण्डर चैचिस नं.MPLH10ASDHE3660 एवं 4-बिना नंबर होण्डा शाइन चैचिस नं. ME4JC737FJ7020737 बरामद की गई हैं । आरोपियों से चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पुलिस की पूछताछ अभी जारी है और गिरोह के पांचवे सदस्य लक्ष्मण भील के पीछे पुलिस टीम सघनता से लगी हुई है और जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर और खुलाशे किये जायेंगे ।
गुना कोतवाली पुलिस की उपरोक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान, सउनि तोरन सिंह, प्रधान आरक्षक नवनीत श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक उमेश शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक दीपेश रावत, आरक्षक विनय धाकड़, आरक्षक मनोज रघुवंशी, आरक्षक आदित्य सिंह कौरब, आरक्षक अनिल रघुवंशी एवं सैनिक रंजीत समर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
Leave a Reply