विद्युत करंट की चपेट में आकर पिता-पुत्री की मौत, दादी की बची जान
सतना । रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम पाल में करंट लगी फेसिंग तार की चपेट में आकर 12 वर्षीय बालिका शिवानी साकेत और उसके पिता रामचरण साकेत की दर्दनाक मौत हो गई। बालिका को बचाने पहुंचे पिता भी करंट की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान बचाने पहुंचीं 65 वर्षीय दादी रामदुलारी साकेत को ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए अलग किया जिससे उनकी जान बच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए।
Leave a Reply