सद्भावना मंच के वरिष्ठ सदस्य डॉ आसाराम पटेल के असामयिक निधन पर दी श्रध्दांजलि

शेख आसिफ खंडवा

सद्भावना मंच के वरिष्ठ सदस्य डॉ आसाराम पटेल के असामयिक निधन पर दी श्रध्दांजलि

खंडवा। सद्भावना मंच सदस्यों के मंच के वरिष्ठ सदस्य, मिलनसार, समाजसेवी डॉ आसाराम पटेल के असामयिक निधन पर कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर अश्रुपुरित श्रध्दांजलि दी गयी। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि शोक सभा को संबोधित करते हुए मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने कहा कि मंच के वरिष्ठ सदस्य डॉ पटेल निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा कर अपने आपको धन्य महसूस करते थे। ऐसे व्यक्तित्व के असामयिक निधन पर हम सभी सदस्य स्तब्ध है, परमात्मा उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा परिवारजनों को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। शौक सभा के दौरान मंच के प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डा. जगदीशचंद्र चौरे, ललीत चौरे, देवेंद्र जैन, ओम पिल्लै, अर्जुन बुंदेला, मनीष गुप्ता, गणेश भावसार, निर्मल मंगवानी, राधेश्याम शाक्य, कमल नागपाल, नदीम रायल, राजेश पोरपंथ, कैलाश पटेल, सुभाष मीणा आदि सहित बडी संख्या में मंच सदस्यों ने उपस्थित हो कर श्रद्धा सुमन अर्पित कियें।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!