मैहर वन क्षेत्र में मगरगोह का शिकार, दो आरोपी गिरफ्तार
मैहर – मैहर के पुलघटा क्षेत्र में वन विभाग की छापेमारी में मगरगोह का मांस पकाते दो शिकारियों को गिरफ्तार किया गया। एक जिंदा मगरगोह भी बरामद किया गया है। दोनों आरोपी प्रयागराज (UP) के रहने वाले, वन विभाग की टीम ने कार्यवाही कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। जहाँ से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
Leave a Reply