नाबालिक लडकी को भगाकर ले जाकर उसकी मर्जी के बगैर उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को मांधाता पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 03.06.25 को भवरसिंह पिता भुवानीराम जाति मानकर उम्र 40 साल निवासी ग्राम मसलाय ने थाना मांधाता एक रिपोर्ट पर बताया कि उसकी नाबालिक लडकी उम्र 15 साल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मांधाता पर अपराध कमांक 205/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
कार्यवाहीः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला खंडवा मनोज कुमार राय के द्वारा अपहर्ता की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफतार करने हेतु निर्देशित किया था इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामिण) जिला खंडवा राजेश रघुवंशी के निर्देशन में श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग मुंदी (प्रभारी) महेश दुबे के व निरी अनोकसिंह सिन्दया के नेतृत्व में टीम गठित कर अपहर्ता व अज्ञात आरोपी की संभावित स्थानो पर तलाश कर अपहर्ता को आज दिनांक 17.06.2025 को राजेन्द्र पिता कालु मानकर उम्र 23 साल निवासी मसलाय के कब्जे से दस्तयाब कर कथन लेख किये गये कथनो के आधार पर प्रकरण में धारा 87,96,64 (2) एम बीएनएस व 5एल/6 पाक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया एवं आरोपी राजेन्द्र पिता कालु मानकर उम्र 23 साल निवासी मसलाय को गिरफतार किया गया है जिसे कल माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
सराहनीय भुमिकाः- निरी अनोखसिंह सिंधिया, उप निरीक्षक प्रकाश बडोले, उनि चेतना चौहान, आरक्षक आर 852 अमित, आर 779 आकाश आदि की सराहनीय भुमिका रही है।
Leave a Reply