भव्य भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण,संयुक्त टीम ने किया स्थल का भ्रमण

शेख़ आसिफ खंडवा

भव्य भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण,संयुक्त टीम ने किया स्थल का भ्रमण।

आगामी 30 जून को दादाजी मंदिर निर्माण हेतु एक भव्य भूमिपूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। इस अवसर को ऐतिहासिक और सुव्यवस्थित बनाने हेतु प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

*संयुक्त टीम ने किया स्थल का भ्रमण*

आज इसी संदर्भ में संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, नगर निगम की आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत, लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यपालन यंत्री, मध्यप्रदेश बिजली कंपनी (MPB) के सहायक यंत्री तथा मंदिर ट्रस्ट के तीन सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

*स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष बल*

मंदिर परिसर में साफ-सफाई की दिशा में विशेष निर्देश दिए गए। चूंकि स्थायी यूरिनल्स का निर्माण किया जा रहा है, अतः अस्थायी यूरिनल्स को हटाकर परिसर की समुचित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल की सजावट, बैठने की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुए कार्यक्रम की समय-सारणी को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।

*आईटीआई के पीछे कृत्रिम कुंड का निरीक्षण*

इसके पश्चात आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत द्वारा आईटीआई के पीछे मूर्ति विसर्जन हेतु बनाए गए लगभग 50 फीट लंबाई, 50 फीट चौड़ाई एवं 10 फीट गहराई वाले कृत्रिम कुंड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि कुंड के चारों ओर उचित फेंसिंग (बाड़बंदी) की व्यवस्था की जाए, ताकि मवेशी अथवा अन्य जानवर कुंड में न गिर सकें और जनसुरक्षा बनी रहे।

निरीक्षण के समय उपयंत्री श्री भारत सूरजाय भी उपस्थित रहे एवं कार्य की प्रगति से आयुक्त को अवगत कराया।

*सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क*

मंदिर परिसर के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में सुरक्षा, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग एवं यातायात नियंत्रण के प्रबंधों को लेकर गहन समीक्षा की जा रही है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!