जल संरक्षण अभियान के तहत,जल संरक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन,कलेक्टर ऋषव गुप्ता का संस्था द्वारा किया गया सम्मान,देश में खंडवा बना नंबर वन।
खंडवा आज जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण अभियान के लिए आम जन को जागरूक करने हेतु जल संरक्षण कार्यशाला,का आयोजन किया गया था,जिसमें देवास की टीम द्वारा कलेक्टर महोदय ऋषि गुप्ता के मारगर्दशन में जल संरक्षण हेतु तकनीकी जागरूकता एवं जानकारी दी ,,
इस अवसर पर खंडवा को जलसंवर्धन में देश में नंबर वन लाने के लिए सीड संस्था अध्यक्ष अनिता सिंह द्वारा कलेक्टर शी ऋषि गुप्ता,सीईओ जिला पंचायत नागार्जुन गोड्डा ,एवं देवास की पूरी टीम को पौधे देकर पूरे खंडवा वासियों की तरफ से सम्मानित किया ओर कहा खंडवा वासी पूरी शिद्दत से जल संरक्षण में सहभागी बनेंगे।
Leave a Reply