आपातकाल के काले अध्याय से नयी पीढ़ी को अवगत होना चाहिए।-यशपाल सिंह सिसोदिया

शेख आसिफ खंडवा

आपातकाल के काले अध्याय से नयी पीढ़ी को अवगत होना चाहिए।-यशपाल सिंह सिसोदिया

  खंडवा ।। वर्ष 1975 में कांग्रेस शासन काल में देश में आंतरिक खतरे का हवाला देते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को देश में आपातकाल घोषित किया। जिसमें प्रेस की स्वतंत्रता पर रोक लगाई गई। बिना अपराध के राजनीतिक नागरिकों को जबरदस्ती जेल में बंद कर दिया गया इस आपातकाल को हम काला अध्याय कह सकते हैं। भाजपा संभागीय कार्यालय इन्दौर में सोमवार को आपातकाल के काले अध्याय को लेकर आयोजित संभागीय बैठक में उक्त विचार सम्भाग संयोजक व पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने सम्भाग के सभी जिलों से आपेक्षित टोली सदस्यों को मार्गदर्शित कर करते हुए कहे। श्री सिसोदिया ने आगे कहां की आगामी 25 जून को प्रदेश के प्रत्येक जिले में आपातकाल के काले अध्याय को लेकर कार्यक्रम आयोजित हो। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर सिसोदिया ने उपस्थित सदस्यों से कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ आमजन को भी आपातकाल के काले अध्याय की जानकारी हो इसको लेकर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय आयोजन की रूपरेखा व तैयारियों हेतु संभागीय सदस्यों का मार्गदर्शन किया।

संभागीय बैठक में इस कार्यक्रम के खण्डवा जिले के संयोजक अरुण सिंह मुन्ना, सहसंयोजक श्यामसिंह मौर्य, सदस्यगण अधिवक्ता देवेंद्र सिंह यादव एवं दशरथ कलमे ने भाग लिया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!