गुजरात से मरीज़ को लाया गया बुरहानपुर,लायन प्रेरणा दुबे एवं लायन ज्ञानेंद्र तिवारी के संयुक्त प्रयास से राम गोपाल शुक्ला की बची जान।
ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के सहयोग से मरीज का हुआ इलाज ,डॉक्टरों की टीम द्वारा बचाई गई मरीज़ की जान, ऑपरेशन हुआ सफल,बेटी के चेहरे पर आई खुशी,दी दुआएं।
खंडवा: लायंस क्लब खंडवा ओजस अध्यक्ष लायन प्रेरणा दुबे एवं लायंस क्लब हरसूद युवांश अध्यक्ष लायन ज्ञानेंद्र तिवारी के संयुक्त प्रयास से राम गोपाल शुक्ला की बची जान। जानकारी के अनुसार रामगोपाल शुक्ला उत्तरप्रदेश के रहने वाले है । अपनी पत्नी एवं एक बेटी के साथ गुजरात में नौकरी कर अपनी जीविका चलाते है। पेट में दर्द होने पर गुजरात के ही एक अस्पताल में इलाज करवाया। 8 दिन तक भर्ती रखने के बाद डॉक्टर्स ने मना कर दिया। बिगड़ी स्थिति में मरीज़ रामगोपाल को गुजरात से बुरहानपुर लाया गया। ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के सहयोग से मरीज का इलाज हुआ। डॉक्टर्स बताते है कि इनके पेट में लीवर सड़ गया था । और पस बन कर फुट गया था। जिससे पूरा पस पेट में फैल रहा था। समय रहते यदि उन्हें बुरहानपुर नहीं लाते तो रामगोपाल की जान जाना निश्चित था। डॉक्टर जयेश दुबे , डॉक्टर गौरव परदेशी, डॉक्टर प्रशांत खेरनार के प्रयासों से ऑपरेशन सफल रहा,आज रामगोपाल एक दम स्वस्थ है।और लायंस क्लब खंडवा ओजस एवं लायंस क्लब हरसूद युवांश का दिल से धन्यवाद कर रहे । उनकी पत्नी एवं बेटी बहुत खुश हो कर दुआएं दे रही। सोहेल भाई का बहुत सहयोग रहा। उन्होंने भर्ती करने से ले कर छुट्टी होने तक हर पल मदद की।
Leave a Reply