उज्जैन थाना नागदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22 किलो से अधिक डोडाचूरा जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार।
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान के अंतर्गत उज्जैन पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण पूर्व) तथा नगर पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में थाना नागदा की पुलिस टीम ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक डोडाचूरा तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
◼️ घटना का संक्षिप्त विवरण:-
थाना नागदा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि भद्रकाली माता मंदिर के पास एक संदिग्ध युवक दो बैग के साथ खड़ा है, जिनमें मादक पदार्थ होने की आशंका है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना नागदा पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी गई। मौके पर मौजूद संदिग्ध युवक से पूछताछ एवं तलाशी लेने पर दोनों बैग से कुल 22 किलो 550 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया।
*◼️ गिरफ्तार आरोपी का विवरण:-*
नाम: राजा परिहार
पिता का नाम: राकेश परिहार
आयु: 26 वर्ष
पता: न्यू रेलवे कॉलोनी, तानसेन रोड, हजारी सुभाष नगर, थाना पड़ाव, जिला ग्वालियर।
जप्त मश्रुका
कुल 22 किलो 550 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा।
कानूनी कार्रवाई
उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना नागदा में धारा 8/15 NDPS Act के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपी से मादक पदार्थों के स्रोत एवं वितरण नेटवर्क के बारे में गहन पूछताछ जारी है।
Leave a Reply