न्याय की मांग के लिए ,यूपीएससी की पढ़ाई छोड़कर हथकड़ी पहनकर चाय की दुकान चलाते हैं और उन्होंने अपनी चाय की दुकान का नाम ‘498ए टी कैफे’ रखा

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के अठाना गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार धाकड़ यूपीएससी की पढ़ाई छोड़कर हथकड़ी पहनकर चाय की दुकान चलाते हैं और उन्होंने अपनी चाय की दुकान का नाम ‘498ए टी कैफे’ रखा है और चाय की दुकान में एक वरमाला और सेहरा भी सजा रखा है. दुकान में लगी होर्डिंग पर लिखा है, ‘जब तक नहीं मिलता न्याय, तब तक उबलती रहेगी चाय’ और ‘आओ चाय पर करें, 125 में कितना देना पड़ेगा खर्चा!’ कृष्ण कुमार धाकड़ ने ये सब सिर्फ पत्नी से प्रताड़ना मामले में न्याय मांगने के लिए किया है.

कृष्ण कुमार धाकड़ की 2018 में शादी हुई थी. शादी के बाद धाकड़ ने पत्नी के साथ मधुमक्खी पालन की ट्रेनिंग ली और मधुमक्खी पालन का कारोबार शुरू कर दिया. करीब 1 वर्ष में शहद के व्यापार ने रफ्तार पकड़ ली और दूर-दूर से शहद के ऑर्डर मिलने लगे. वहीं 2022 में धाकड़ की पत्नी अचानक रूठकर मायके चली गई, जिसके बाद व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया. कुछ माह बाद पत्नी ने धाकड़ के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना को लेकर आईपीसी की धारा 498ए और खर्चा मांगने के लिए धारा 125 के तहत न्यायालय में प्रकरण दर्ज करवा दिया. इस मामले के बाद धाकड़ ने अपने ससुराल के क्षेत्र में ही चाय दुकान खोल दी और ‘498ए टी कैफे’ दुकान का नाम रख दिया. धाकड़ का कहना है कि जबतक न्याय नहीं मिलता है तबतक वो ऐसे ही चाय की दुकान चलाकर न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे.

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!