मध्य प्रदेश के नीमच जिले के अठाना गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार धाकड़ यूपीएससी की पढ़ाई छोड़कर हथकड़ी पहनकर चाय की दुकान चलाते हैं और उन्होंने अपनी चाय की दुकान का नाम ‘498ए टी कैफे’ रखा है और चाय की दुकान में एक वरमाला और सेहरा भी सजा रखा है. दुकान में लगी होर्डिंग पर लिखा है, ‘जब तक नहीं मिलता न्याय, तब तक उबलती रहेगी चाय’ और ‘आओ चाय पर करें, 125 में कितना देना पड़ेगा खर्चा!’ कृष्ण कुमार धाकड़ ने ये सब सिर्फ पत्नी से प्रताड़ना मामले में न्याय मांगने के लिए किया है.












Leave a Reply