तिंदुहटा सरपंच की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदया को सोपा ज्ञापन

दिनेश यादव मैहर

तिंदुहटा सरपंच की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदया को सोपा ज्ञापन

मैहर।देहात क्षेत्र ग्राम पंचायत तिंदुहटा में सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि ग्राम पंचायत तिंदुहटा के सरपंच विक्रम नाथ शुक्ला व सचिव अमर सिंह द्वारा किए जा रहे अनरक्त कार्य से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय को सोपा ज्ञापन

1 पता चला है ग्राम पंचायत भवन के सामने शिव मंदिर के पास स्थित शासकीय कुआं जो की आजादी के पूर्व का बना हुआ 50 फीट गहरा जिसमें चबूतरा व बाउंड्री बनी हुई थी दिनांक 08.06.2025 को जेसीबी लगाकर उसकी भटाई कर पाठ दिया गया है।अनुमति किसने दी जांच कराई जाए और कार्यवाही कराया जाए पाटे गए कुआं की फोटो संलग्न है।

2 आंगनबाड़ी भवन की बाउंड्री वॉल वर्ष 2022 में बनाई गई थी जिसे दिनांक 08.06.2025 को जेसीबी लगाकर तोड़ दिया गया है तोड़ने की अनुमति किसने दी जांच की जाए और कार्यवाही की जाए

3 रोजगार गारंटी योजना के तहत खेत तालाब के कार्य जिन्हें मजदूरों से कराया जाना चाहिए था गिरधर प्रसाद शुक्ला,ओमप्रकाश लोधी,सज्जन त्रिपाठी के खेतों में जेसीबी लगाकर कार्य कराया गया है।

4 समुदाय का भवन निर्माण कार्य गांव से 500 मीटर दूर एक बगीचे में कराया जा रहा है जहां के लिए ना तो रास्ता है और ना ही वहां कोई गांव घर है ऐसे मनमानी कार्य पर रोक लगाने बाबत ग्रामीणों ने कलेक्टर मैडम को सोपे ज्ञापन।

5 ग्राम पंचायत भवन नहीं खुलता है सचिव अमर सिंह भी नहीं आते इनको गांव का कोई आदमी आज तक नहीं देखा होगा ना पहचानता जिसकी कार्यवाही होना अनिवार्य है। ग्रामीणों ने कलेक्टर मैडम से निवेदन किया है कि इनके मनमानी कार्य विधि विरुद्ध किए जा रहे कार्यों पर रोक लगाने और वैधानिक कार्यवाही करने की कष्ट करें समस्त ग्राम वासी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!