भारतीय किसान संघ द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी को लेकर दिया गया ज्ञापन
हरदा जिले में भारतीय किसान संघ तहसील इकाई सिराली द्वारा कृषि उपज मंडी में 12:00 बजे से 3:00 तक एक सांकेतिक धरना दिया गया, जिसके बाद समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सिराली तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया, संगठन द्वारा बताया गया कि ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल की कटाई लगभग पूर्ण हो चुकी है और शासन द्वारा अभी तक मूंग की खरीदी के विषय में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है एवं किसी भी प्रकार की पंजीयन प्रक्रिया भी प्रारंभ नहीं हुई है जिससे किसानों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है क्योंकि अगर समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी नहीं होती है तो इसका किसानों को बहुत ही ज्यादा आर्थिक नुकसान होगा जिसकी संपूर्ण जवाब देही शासन की होगी, सरकार स्वयं के द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी किसानों की उपज खरीदना नहीं चाहती जो किसानों के साथ एक बहुत बड़ा छलावा है,सरकार किसानों द्वारा अपनी मेहनत से उत्पादित मूंग में बिना किसी तकनीकी परीक्षण के मूंग में जहर बताकर किसानों के प्रति षड्यंत्र रचकर किसानों को बदनाम किया जा रहा है सरकार के कृषि उत्पादक आयुक्त अशोक वर्णवाल द्वारा बिना किसी तकनीकी साक्ष्य के किसानों के मूंग फसल को जहरीला बताकर भ्रम फैलाया गया जिससे मंडीयो में मूंग के दामो मैं लगातार गिरावट देखी गई है और जिसका भारतीय किसान संघ पूरजोर विरोध करता है एवं शासन को अवगत कराया जा रहा है कि जल्द से जल्द मूंग खरीदी के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए नहीं तो संगठन अपनी रीति नीति अनुसार चरणबद्ध उग्रआंदोलन करेगा
इस दौरान मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ के तहसील प्रभारी
राजनारायण गौर
जिला सदस्य विनय पटेल रामकृष्ण कुशवाहा
तहसील अध्यक्ष -विजेश मुकाती
उपाध्यक्ष -मोहनदास बांके
उपाध्यक्ष- सुरेश जोशी तहसील मंत्री -जितेंद्र शर्मा सह मंत्री- दिनेश खरवारे युवा वाहिनी संयोजक- नीरज कुशवाह , तहसील सदस्य-हरिओम गौर, दुर्गेश चौहान ,प्रदीप पाटील ,बलराम पाल बद्री मुकाती, अशोक मुकाती एवं अन्य ग्रामों के किसान उपस्थित रहे।
Leave a Reply