भारतीय जनता पार्टी के आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला व मण्डल संकल्प सभा संपन्न
मोदी सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुॅचाना हमारा लक्ष्य – संजय अग्रवाल
भारतीय जनता पार्टी नगर उज्जैन द्वारा भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन में प्रधानमंत्री , नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत, सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले संकल्प से सिद्धि पर्यावरण दिवस,योगा दिवस, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस, आपातकाल के काले अध्याय को 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की स्तरीय कार्यशाला व सभी मंडलों में मण्डल संकल्प सभा हुई। कार्यशाला का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया जिसमें आगामी संगठनात्मक, कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के हर बूथ पर संपन्न करना है।आगामी योजना को लेकर तैयारी की गई।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि मोदी जी ने अपने व्यक्तित्व और कर्तव्य विचार और संकल्प के साथ विकसित और समृद्ध भारत की कल्पना पूरे भारत में 140 करोड़ जनता के विश्वास के साथ आगे बढाने का कार्य किया है पार्टी के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने कार्यक्रमों के माध्यम से हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी है कि उनके व्यक्तित्व को लेकर पूरे माह तक चलने वाले संगठन कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन तक पहुंचे जिसके लिए 9 जून से 9 जुलाई तक डिजिटल प्रतियोगिता बदलता भारत मेरा अनुभव (my govt portal पर), 15 जून को पत्रकार वार्ता (उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा) व जिला स्तरीय प्रोफेशन मीट, 15 से 20 जून मंडलों में योग , 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम, 23 जून को बलिदान दिवस , 25 जून को श्रीमती इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल का 50वां वर्ष है। देश की स्मृति में क्रूरता और लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन का काला अध्याय आज भी ताजा है। जिला स्तर पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा जिसमें आपातकाल के काले अध्याय पर चर्चा करना साथ ही लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान करना है। पार्टी नगर अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा यह केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतरने का अवसर है कोई भी बूथ, शक्ति केंद्र और मंडल न छूटे इसके लिए पूरी योजना बनाकर कार्य शुरू करना है क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से समन्वय, करें और साथ ही संगठन एप, सरल एप, नमो एप पर सभी कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग अपलोड करें । कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियां का पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए सभी कार्यक्रमों को निचले स्तर तक प्रभावी रूप से संपन्न करे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के लिए जिला स्तर की टोली गठित की गई है। कार्यक्रमों के प्रभारी बनाए गए हैं वह प्रत्येक मंडल की कार्यक्रमों की समीक्षा कर योजना बनवाएं। पार्टी जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए हम सबको प्रेरणा दी है इसी कार्यक्रम को आगे ले जाते हुए, पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के प्रति संकल्पित हों। अधिक से अधिक पौधे लगाने और अपनी धरती को हरा-भरा और समृद्ध बनाने में योगदान दें।
विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने मंडल संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प से सिद्धि तक के विषय मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान. श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत उल्लेखनीय रूप से विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था और विकसित भारत के संकल्प की ओर तीव्र गति से अग्रसर है। मोदी सरकार के 11 वर्ष अनेको ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ पूरे हो रहे है। हमें मण्डल स्तर पर एवं शक्तिकेन्द्रो मे चैपाल लगाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुॅचाने का कार्य करना है। कार्यशाला व मण्डल संकल्प सभा को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव ने भी संबोधित किया इस वरिष्ठ नेता रूप पमनानी, वीरेंद कावड़िया, ओम जैन, रवि सोलंकी, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, आनंदसिंह खींची, उमेश सेंगर, अनिल शिंदे, मंडल अध्यक्षगण व कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।
Leave a Reply