“मिशन सबको आवास” अभियान के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को त्वरित लाभ प्रदान करने हेतु विशेष अभियान का शुभारंभ।
प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी 2.0 के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को त्वरित लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से 5 जून 2025 से 31 अगस्त 2025 तक विशेष अभियान “मिशन सबको आवास” का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के प्रथम चरण में 31 मई 2025 तक प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर लाभांवित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
“मिशन सबको आवास” अभियान का मुख्य उद्देश्य आवासहीन तथा कच्चे मकान में रहने वाले पात्र हितग्राहियों को शीघ्र पक्का मकान उपलब्ध कराकर उनके जीवनस्तर में सुधार करना है। इस अभियान के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले गरीब एवं वंचित वर्गों के लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
पात्र हितग्राहियों को आवेदन की स्थिति तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी नगर निगम खंडवा के कार्यालय से प्राप्त हो सकती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी 2.0 का लक्ष्य सभी के लिए आवास सुनिश्चित करना है। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन से नगरीय क्षेत्र के लोगों को आवासीय सुविधा का स्वप्न शीघ्र साकार होगा।
पात्र हितग्राहियों से अनुरोध है कि वे इस अभियान का अधिकतम लाभ उठाकर अपने सपनों का घर शीघ्र प्राप्त करें।
Leave a Reply