सेंट्रल रेलवे जीएम के साथ खंडवा सांसद पाटिल ने मुलाकात की,खंडवा बुरहानपुर के रेलवे के विषयों को उठाया।

शेख़ आसिफ खंडवा
सेंट्रल रेलवे जीएम के साथ खंडवा सांसद पाटिल ने मुलाकात की,खंडवा बुरहानपुर के रेलवे के विषयों को उठाया।

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल बुधवार दोपहर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल सेंट्रल रेलवे ऑफिस मुंबई पहुंचकर सेंट्रल रेलवे के जीएम धर्मवीर मीणा एवं अन्य अधिकारियों से बैठक की यह बैठक 45 मिनट चली अधिकारियों के साथ बैठक कर खंडवा बुरहानपुर के रेलवे विषयों को रखा तथा इन पर प्राथमिकता से कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर रेल समिति सदस्य मनोज सोनी, चंद्रेश पचौरी आदि मौजूद रहे। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने जीएम ऑफिस मुंबई पहुंचकर सेंट्रल रेलवे जीएम एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें खंडवा बुरहानपुर से संबंधित रेलवे विषयों को उठाया तथा इस पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की, बुरहानपुर स्टेशन को एनएसजी श्रेणी 4, से हटाकर एनएसजी 3 श्रेणी में शामिल करने की मांग की जिससे बुरहानपुर में रेल यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जा सके। बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के समीप बन रेल ओवर ब्रिज के कार्य को प्राथमिकता देकर संपन्न करने की बात बैठक में रखी जिस पर अधिकारियों ने सकारात्मक प्रगति से कार्य करने का आश्वासन दिया। बुरहानपुर स्टेशन पर गोवा एक्सप्रेस ,रानी कमलाति हमसफर सहित कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज देने की मांग की सांसद ने मुख्य परिचालन अधिकारी और जीएम से कहा कि बुरहानपुर स्टेशन पर अत्यधिक राजस्व प्राप्त होता है यहां गुरुद्वारा बोहरा समाज का तीर्थ स्थल होने से श्रद्धालुओं पर्यटक आना-जाना करते हैं बुरहानपुर से कई छोटे स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज दिए गए बुरहानपुर के साथ उपेक्षा क्यों की जाती हैं ।जीएम ने इसकी जांच करवाने की बात कही और सीपीटीएम को ठहराव के प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। तीसरी और चौथी रेल लाइन बनाते समय बुरहानपुर में प्लेटफार्मो की संख्या बढ़ाने की मांग की। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद श्री पाटिल ने जीएम से मुलाकात में खंडवा स्टेशन के री डेवलपमेंट के टेंडर जल्द जारी करने की बात भी कही। प्लेटफार्म नंबर दो की लंबाई कैसी बढ़ाई जा सके उसको लेकर ब्रिज के एक्सपर्ट इंजीनियरो से जांच करने की बात बैठक में रखी, बगमर, कोहदड़ ,चांदनी स्टेशनों पर पैसेंजर ट्रेन के बंद किए स्टॉपेज को पुनः शुरू करने की मांग की है ।इसके साथ ही पुणे रानी कमलापति हमसफर सहित कई ट्रेनों के स्टॉपेज के प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजने की बात कही इस पर सेंट्रल रेलवे जीएम मीना में सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कर खंडवा बुरहानपुर सांसद की मांगों की जांच कर इस पर सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!