दमोह से अमर चौबे।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशों के बाद दमोह में खाद्य सुरक्षा को लेकर हुई ‘कार्रवाई’ पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। बुधवार को खाद्य सुरक्षा जांच दल ने शहर की नामी थोक किराना दुकानों पर औचक निरीक्षण तो किया, लेकिन जिस तरह से यह कार्रवाई की गई, उस पर कहीं न कहीं टीम की गंभीरता और कार्यप्रणाली पर उंगलियां उठ रही हैं। क्या यह महज कलेक्टर के दबाव में की गई एक ‘खानापूर्ति’ थी?












Leave a Reply