सीता बावड़ी पर बावड़ी उत्सव का आयोजन : महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में बावड़ी उत्सव संपन्न देश और पृथ्वी देती है हमें सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें,महापौर अमृता
सीता बावड़ी पर बावड़ी उत्सव का आयोजन : महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में बावड़ी उत्सव संपन्न देश और पृथ्वी देती है हमें सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें,महापौर अमृता।
खण्डवा, देश हमे देता है सब कुछ हम भी कुछ देना सीखे प्रगति हमें कई कीमती उपहार निशुल्क प्रदान करती है, लेकिन हमने कभी सोचा है कि हम हमारी पृथ्वी को क्या वापस दे रहे हैं, पृथ्वी हमें जल,हवा,ऑक्सीजन और कोई ऐसी वस्तुएं है जो हमें प्रदान करती है, लेकिन बदले में हम कुछ नहीं दे पा रहे हैं, आज हमें और हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए आवश्यकता है कि जो हमें प्राप्त हो रहा है उसमें से कुछ हम वापस करना सीखें, यह बात रामेश्वर कुंड पर आयोजित बावड़ी उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर अमृता अमर यादव ने कही, महापौर ने कहा कि इन दोनों देश के प्रधानमंत्री एवं जल शक्ति मंत्रालय द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग जल संरक्षण कार्य पूरे देश में किया जा रहा है हम सब उसमें सहयोगी बने, और अपने-अपने घरों में वर्षा का पानी अपने घर आंगन की जमीन मे उतारे, प्रत्येक परिवार एक पौधा लगाकर उसे बड़ा करें, हमारी जल संरचनाओं को सुरक्षा प्रदान करें, प्राचीन कुंवे, बावडीयो एवं जल संरचनाओं की सुरक्षा करें तो आने वाले समय में जल की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा, महापौर अमृता अमर यादव ने कहा कि प्राचीन महाभारत काल के हमारे शहर में चार कुंड स्थापित है उनकी सुरक्षा करें यह हमारी प्राचीन धरोहर है, प्राचीन रामेश्वर कुंड जहां हम बावड़ी उत्सव मना रहे हैं यहां प्राचीन सीता बावड़ी है हम सब मिलकर उसकी सुरक्षा करें यही हमारा बावड़ी उत्सव का संकल्प है, समाज सेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में नगर पालिक निगम खण्डवा द्वारा सीता बावड़ी, रामेश्वर कुंड के समीप “बावड़ी उत्सव” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर के अलावा पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सेवा दास पटेल, एमआईसी सदस्य राजेश यादव, विक्की भावरे, पार्षद पति दीना पवार, मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव, रोहित मिश्रा, श्रीमती स्नेहा पारासर , वार्ड पार्षद श्रीमती काजल यादव, श्रीमती रोशनी गोलकर, सुनील जैन,पवन गोस्वामी, सादिक भाटिया, सुधीर साकल्ये, उमेश वर्मा, मनोज मंडलोई, आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत, कार्यपालन यंत्री श्रीमती वर्षा घिडोड़े, सहायक जनसंपर्क अधिकारी गौरव खरे, उपयंत्री राजेश गुप्ता, प्रशांत पचौरे, सहायक लाइब्रेरियन सापन जैन, झोन प्रभारी भुवन श्रीमाली, धीरज दवे सहित आईईसी टीम, निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं भारी संख्या में वार्डवासी एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
मंच संचालन करते हुए सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे ने सर्वप्रथम अतिथियों को मंच पर आमंत्रित किया। तत्पश्चात सभी माननीय अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
*बावड़ी का जीर्णोद्धार एवं जन सहभागिता*
समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि सभी अतिथिगण रामेश्वर कुंड क्षेत्र में स्थापित सीता बावड़ी पहुंचे, जहां महापौर जी के साथ सभी ने दीप प्रज्ज्वलित किया एवं बावड़ी की महत्ता को रेखांकित किया एवं बावड़ी का जीर्णोद्धार किया ताकि वह पुनः उपयोगी सिद्ध हो सके।इसके पश्चात सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राचीन भोलेनाथ मंदिर एवं राम मंदिर में में चरण वंदन किया एवं मंदिर प्रांगण में भी दीप प्रज्ज्वलित किए गए। मंच पर पुनः उपस्थित होकर श्रीमती वर्षा घिडोड़े, वीरेंद्र खरबंदा, मोहन नागर, नंदू योगी, सुरेंद्र काजले, राजेश गुप्ता एवं प्रशांत पचौरे ने अतिथियों का पुष्पमालाओं एवं पुष्प गुच्छों से अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सेवा दास पटेल ने बावड़ी के जीर्णोद्धार विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उपयोगी सुझाव एवं जानकारी साझा की।
पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि पुराने जल स्रोतों को पुनर्जीवित करना न केवल हमारे लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी संसाधनों का संरक्षण करने के समान है, जो भविष्य में हमारी निधि बनेंगे।
महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि वायु एवं जल भले ही प्रकृति हमें निःशुल्क प्रदान करती है, किंतु इनके बिना जीवन असंभव है। 2 महीने के विशेष प्रयास से प्रशासन के साथ आमजन के सहयोग से हमने जल संरक्षण पर कार्य किया जिसका परिणाम रहा की हमारा खंडवा देश में प्रथम स्थान पर आया उन्होंने खण्डवा वासियों को वर्षा जल संचयन में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी एवं कहा कि यह उत्सव केवल बावड़ी के जीर्णोद्धार का ही नहीं बल्कि आत्ममंथन का भी विषय है, कि किस प्रकार हम धरती माता को कुछ वापस दे सकते हैं। साथ ही निगम कर्मियों की भी सराहना की।
*नुक्कड़ नाटक और गीत की प्रस्तुति*
सुनील चौरे, श्रीमती जयश्री तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा जलगंगा संवर्धन एवं वर्षा जल संचयन पर एक प्रेरक नुक्कड़ नाटक एवं गीत प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा।
*कपड़े की थैलियों का वितरण और संदेश*
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती अरुणा यादव एवं श्रीमती रीता द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित कपड़े की थैलियां महापौर जी, जनप्रतिनिधियों एवं आयुक्त महोदय द्वारा सभी उपस्थित नागरिकों को वितरित की गईं। महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने संदेश दिया कि जब भी बाजार जाएं तो अपनी थैली लेकर जाएं एवं प्लास्टिक/पॉलिथीन का उपयोग न करें, अंत में गौरव खरे ने सभी जनप्रतिनिधियों, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों, वार्डवासियों एवं पत्रकार बंधुओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply