आगामी त्योहारों ईद-उल-अज़हा एवं मुहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई आयोजित
आगामी त्योहारों ईद-उल-अज़हा एवं मुहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई आयोजित।
कलेक्टर, एसपी द्वारा शांति एवं सौहार्दपूर्ण
से त्योहार मनाने व सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली या भ्रामक जानकारी साझा न करने की दी हिदायत।
आगामी त्योहारों ईद-उल-अज़हा एवं मुहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति,यातायात प्रबंधन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए जाएँ।उन्होंने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली या भ्रामक जानकारी साझा न करने की हिदायत दी।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि त्योहारों के समय पेयजल एवं साफ़ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।उन्होंने विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ताजियों की ऊंचाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि बिजली के तारों से टकराव जैसी दुर्घटनाएं न हों। इसके अतिरिक्त प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि विसर्जन नदियों एवं तालाबों में नहीं किया जाएगा।इसके लिए नगर निगम द्वारा गड्ढा कर पानी की व्यवस्था की जाएगी।उन्होंने ताजिया ठंडा करने हेतु करबला में कुंड व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारी को दिए।उन्होंने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का आग्रह किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने कहा कि पुलिस प्रशासन त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखेगा जिसमें प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती और सीसीटीवी/ड्रोन से निगरानी शामिल है।उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर पुलिस का सहयोग करें, ताकि किसी भी तरह का तनाव न हो।उन्होंने सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने और भ्रामक जानकारी साझा न करने की अपील की।
शांति समिति के सदस्यों ने सुझाव देते हुए जिला प्रशासन की तत्परता की सराहना की और सभी सदस्यों ने त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का संकल्प लिया।
इस दौरान एडीएम श्री अरविंद चौहान,खंडवा एसडीएम श्री बजरंग बहादुर सहित अन्य अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Leave a Reply