महेश नवमी उत्सव में माहेश्वरी समाज खण्डवा ने किए विभिन्न आयोजन,माहेश्वरी महिला मंडल के नेतृत्व में हुए मनमोहक आयोजन।
खण्डवा।माहेश्वरी समाज खण्डवा द्वारा महेश नवमी उत्सव के चतुर्थ दिवस माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए नारायण बाहेती ने बताया कि माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष प्रिया जाखेटीया सचिव नीता राठी कोषाध्यक्ष कविता मुंदड़ा के नेतृत्व में आयोजित एक मिनट के कार्यक्रमों में रमिला बाहेती प्रथम व वैशाली काबरा द्वितीय रही।सार में अर्पित बाहेती प्रथम व कंचन काकाणी द्वितीय रही।म्यूजिकल तम्बोला,धार्मिक प्रश्नावली,कुर्सी रेस ,विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महेश के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजनन से प्रारंभ हुआ इस अवसर पर माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष दीपक धूत,सचिव सन्तोष राठी,माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष नारायण बाहेती, युवा संगठन अध्यक्ष प्रियांश काकाणी, कोषाध्यक्ष केशव बाहेती,माहेश्वरी महिला मंडल की वरिष्ठ उषा परवाल,किरण मंत्री,शोभा काकाणी,पुष्पा काकाणी,रीना गिलड़ा,पिंकी भदादा,आरती भदादा,सपना काकाणी, वर्षा अजमेरा,अनिल बाहेती,
सुनील बाहेती, हर्ष बाहेती व बड़ी संख्या में समाज के महिला व पुरूष उपस्थित रहे।बुधवार सुबह 8 बजे बेंड बाजे व रथ पर भगवान महेश की प्रभात फेरी माहेश्वरी समाज द्वारा संचालित राममंदिर बड़ाबम से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री सत्यनारायण मन्दिर बुधवारा बाजार पर महा आरती व प्रसाद वितरण से समापन होगा।दोपहर लायन्स भोजन सेवा केंद्र पर मरीजो व परिजनों को मिठाई,फल व भोजन कराया जाएगा।शाम को मेघावी छात्रों का सम्मान,वरिष्ठजन सम्मान व विजेता पुरुस्कार का वितरण आरती व महाप्रसादी के साथ समापन होगा।
Leave a Reply