बकरीद को लेकर नगर CSP अभिनव कुमार बारंगे द्वारा खंडवा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम मे ली गई बैठक,CSP ने शांति पूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की,दी समझाइश
बकरीद को लेकर नगर CSP अभिनव कुमार बारंगे द्वारा खंडवा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम मे ली गई बैठक,CSP ने शांति पूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की,दी समझाइश।
सोमवार को शाम 5:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा अभिनव कुमार बारंगे द्वारा मुस्लिम समाज के बकरीद त्योहार के संबंध में सुरक्षा व्यवस्था हेतु बैठक ली गई| जिसमे एसडीएम बजरंग बहादुर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात खंडवा श्री अनिल राय, तहसीलदार खंडवा सहित शहर के थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी रामेश्वर उपस्थित रहे।बकरीद त्यौहार के संबंध में बैठक में मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक सम्मलित हुए, बैठक में शहर -काजी सैयद निशार अली, रियाज़ हुसैन, सबीर कादरी पार्षद, बबलू पटेल पार्षद, खालिक पटेल, रुआ पठान, निशार खान, सिघाड़ा, सम्मू, खान, अकरम जाटू, मकसूद मंसूरी, जाहिर खान एवं अन्य समाज जन लोग सामिल हुए। नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा बकरीद त्योहार शांति पूर्ण ढंग से मनाने के लिए एवं दूसरे की धार्मिक भावनाओं को ध्यान रखने के संबंध में पर्याप्त समझाईस दी गई|
Leave a Reply