दादाजी के आशीर्वाद से 29 या 30 जून को दादाजी मंदिर निर्माण का होगा पूजन, धूनिवाला आश्रम मंदिर नव निर्माण समिति की प्रथम बैठक संपन्न

शेख आसिफ खंडवा

दादाजी के आशीर्वाद से 29 या 30 जून को दादाजी मंदिर निर्माण का होगा पूजन, धूनिवाला आश्रम मंदिर नव निर्माण समिति की प्रथम बैठक संपन्न,

श्री धूनीवाले दादाजी मंदिर निर्माण को लेकर हुए महत्वपूर्ण निर्णय,लगभग 3 वर्ष मैं होगा पूर्ण,

संतो के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री भूमिपूजन में होंगे शामिल,

खण्डवा।। परमात्मा की इच्छा बगेर कोई कार्य संपन्न नहीं होते, परमात्मा की इच्छा अनुसार ही कार्य संपन्न होते हैं, भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में 500 वर्ष लग गये, वही भक्त कहते थे कि दादाजी की इच्छा जब होगी जब होगा मंदिर का निर्माण।मंदिर निर्माण को लेकर कई वर्ष बीत जाने के बाद दादाजी की इच्छा होने पर अब मंदिर निर्माण का मार्ग खुला है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि दादाजी के आशीर्वाद से मंदिर निर्माण के तीनों पक्षधर, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक कंचन तनवे, महापौर अमृता अमर यादव, जिला कलेक्टर वृषव गुप्ता, और अन्य भक्तों के प्रयासों से मंदिर निर्माण को सफलता मिली है,श्री धूनीवाले दादाजी मंदिर निर्माण के संबंध में गठित श्री धूनिवाला आश्रम मंदिर नव निर्माण समिति की प्रथम बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई।बैठक में मंदिर के भूमि पूजन की तारीख,संपूर्ण मंदिर निर्माण का प्लान एवं उसकी लागत के संबंध आदि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन के लिये श्री दादाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से 13, 25 एवं 29 जून, पटेल सेवा समिति की ओर से 7 जुलाई, श्री छोटे सरकार की ओर से 30 जून की तिथियों का सुझाव दिया गया।बैठक में आए सुझावों के आधार पर शीघ्र ही तिथि निर्धारित की जाएगी।

 बैठक में आर्किटेक्ट श्री विरेन्द्र त्रिवेदी से अनुबंध हेतु सर्वसहमति से निर्णय लिया गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री त्रिवेदी 25 जून 2025 तक मंदिर की थ्री डी इमेज एवं वॉकथ्रू उपलब्ध करवायेंगे।मंदिर निर्माण हेतु टेण्डर प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।मंदिर निर्माण समिति के समस्त लेखों के प्रबंधन हेतु श्री भरत झंवर को प्रमुख अंकेक्षक के रूप में कार्य करने हेतु सर्वसहमति से निर्णय लिया गया। निर्माण के समय कार्य एवं पत्थर (मकराना) की गुणवत्ता की जांच करने के लिये इस क्षेत्र में महारथ रखने वाले व्यक्ति को साईट इंजार्च/साईट कॉर्डिनेटर के रूप में रखने हेतु चर्चा की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी समय में प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को अपरान्ह 12 बजे समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। समिति का बैंक खाता एचडीएफसी बैंक शाखा आंनद नगर खण्डवा में खोला गया है जिसकी जानकारी सभी सदस्यों को दी गई।मंदिर निर्माण के लिए छोटे सरकार की ओर से 15 करोड़ रुपये एवं सदस्य श्री राकेश बंसल की ओर से 1.11 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है।

            बैठक में संत उत्तम स्वामी जी वर्चुअल जुड़े, खण्डवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खण्डवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, महापौर श्रीमती अमृता यादव, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, मंदिर निर्माण समिति सदस्य संत विवेकानंद पुरी, धर्मेंद्र बजाज, तपन डोंगरे, मदन भाऊ ठाकरे,भारत झंवर, राकेश बंसल, गणेश कनाडे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खण्डवा श्री बजरंग बहादुर सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!