नारायण बाहेती बहु प्रांतीय लायन्स मल्टीपल के सर्वश्रेष्ठ डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन अवार्ड से सम्मानित नारायण बाहेती 8 वी बार मल्टीपल अवार्ड से सम्मानित।
खण्डवा।लायन्स इंटरनेशनल मल्टीपल 3233 जिसमे राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ शामिल है। इस मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट की मल्टीपल कांफ्रेंस जोधपुर में लायन नारायण बाहेती खण्डवा को बहु प्रांतीय डिस्ट्रिक्ट का सर्वश्रेष्ठ डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन लायन्स इमेज बिल्डिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया। मल्टीपल काउंसिल चेयरमेन लायन संजीव जैन,मल्टीपल काउंसिल सेक्रेटरी लायन यश शर्मा,गेट एरिया वाईस लीडर लायन कुलभूषण मित्तल के नेतृत्व में आयोजित कांफ्रेंस में लायन नारायण बाहेती को बहु प्रंतीय मल्टीपल में सर्वश्रेष्ठ डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन लायन्स इमेज बिल्डिंग अवार्ड की घोषणा की गई। यह अवार्ड डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद रुनवाल व केबिनेट के मार्गदर्शन में श्री बाहेती को लायन्स इमेज बिल्डिंग के क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट व क्लब स्तर पर किये गए सेवा व प्रशासनिक कार्यो के सफल सम्पादन के लिए दिया गया।नारायण बाहेती द्वारा नेत्रदान, देहदान, निराहार को आहार पर्यावरण, स्वास्थ्य शिविरों, पीड़ित मानव सेवा,मल्टीपल व डिस्ट्रिक्ट के लक्ष्यों के क्रियान्वयन ,प्रचार प्रसार,परिपत्रों के प्रेषण से लायन्स इमेज बिल्डिंग के लिए दिया गया। नारायण बाहेती को आठवीं बार मल्टीपल अवार्ड प्राप्त हुआ है।साथ ही श्री बाहेती 22 बार सतत प्रांतीय अवार्ड प्राप्त करने वाले प्रथम लायन है।क्लब स्तरीय फाइल प्रस्तुत करने हेतु क्लब भी विभिन्न अवार्डों से सम्मानित हुआ।महत्वपूर्ण अवार्ड प्राप्ति पर लायन व लियो साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।
Leave a Reply