अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर सद्भावना मंच ने याद किया।
खंडवा।राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती पर सद्भावना मंच ने उन्हें याद किया।
मंच के सदस्य कमल नागपाल ने कहा कि माली कुआं स्थित मंच कार्यालय में हुई इस स्मृति सभा में सद्भावना मंच के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा कि देवी अहिल्याबाई न्याय की देवी थी।निमाड़ के पास मालवा की महारानी देवी अहिल्याबाई ने महेश्वर को राजधानी बनाकर शासन किया।
उल्लेखनीय है कि अहिल्याबाई ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भारत-भर के प्रसिद्ध तीर्थों और स्थानों में पवित्र मन्दिर बनवाए, घाट बँधवाए, कुओं और बावड़ियों का निर्माण किया, मार्ग बनवाए और काशी विश्वनाथ में शिवलिंग को स्थापित किया।
उनकी जयंती पर सद्भावना मंच उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।महारानी अहिल्याबाई की जन्म जयंती पर सद्भावना मंच के अध्यक्ष प्रमोद जैन,पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते,गणेश भावसार,आकांक्षा सिसोदिया,एन के दवे,कमल नागपाल,त्रिलोक चौधरी,ओम पिल्ले, डॉ आशाराम पटेल,नदीम खान,मनीष सुभाष मीणा और कैलाश पटेल आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply