शेख आसिफ ब्यूरो चीफ SJ न्यूज एमपी खंडवा
खंडवा।खंडवा पहले से ही छोटा जिला है और इसमें से ओम्कारेश्वर को अलग करना या जिला बनाना संभव ही नहीं है। सद्भावना मंच के अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन ने उक्त बात कही।
सद्भावना मंच के सदस्य कमल नागपाल के अनुसार मंच के सदस्य मंगलवार शाम कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के ओमकारेश्वर आगमन के दौरान कुछ स्थानीय अति उत्साही लोगों ने ओमकारेश्वर,सनावद,बड़वाह और महेश्वर को जोड़कर नया जिला बनाने की मांग की थी। जिसके प्रत्युत्तर में सद्भावना मंच ने आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन स्थानीय कलेक्ट्रेट में एडीएम श्री काशीराम बडौले को सौंपा और आपत्ति दर्ज कराई।ज्ञापन में बताया गया कि सद्भावना मंच इस प्रकार की किसी भी मांग का पुरजोर विरोध करता है खंडवा पूर्व में ही छोटा जिला है पहले से ही इसमें से बुरहानपुर अलग जिला बनाए जाने के बाद से काफी छोटा हो चुका है ऐसे में ओमकारेश्वर अलग होने का या करने का तो कोई प्रश्न ही नहीं उठता।ओंकारेश्वर खंडवा का ह्रदय स्थल है।ओमकारेश्वर के बिना खंडवा की परिकल्पना ही दूभर है।ओमकारेश्वर को खंडवा से अलग किया जाना किसी भी हाल में संभव भी नहीं है और ऐसा किसी भी हाल में ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार का प्रश्न ही नहीं उठता।कोई भी खंडवा वासी ऐसी किसी मांग का समर्थन नहीं करेगा।
इस ज्ञापन को सौंपे जाने समय कलेक्टर परिसर में सद्भावना मंच के अध्यक्ष प्रमोद जैन,डॉक्टर जगदीश एलचंद्र चौरे,देवेंद्र जैन, एन के दवे,कमल नागपाल,चंद्र कुमार सांड,सुरेंद्र गीते,राधेश्याम शाक्य,नारायण फरकले,मनीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे और इस आशय की मांग का समर्थन किया।
Leave a Reply