रामपुर बाघेलान: बेला बायपास पर दो ट्रक टकराए, बाल-बाल बचे चालक
रामपुर बाघेलान। नेशनल हाईवे नंबर 30 के बेला बायपास पर बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक सड़क से लगभग 10 फीट नीचे लुढ़क गए। सौभाग्यवश इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही बेला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने ट्रकों को हटाने की कार्रवाई की और यातायात को सुचारू किया।
Leave a Reply