मैहर – पुलिस नें दर्शनार्थी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को 24 घण्टे मे गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
*आरोपी के साथ ही 05 अन्य दलालों की मोटर सायकिल धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्त*
*दुकान मालिक के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही हेतु एसडीएम मैहर को भेजा गया पत्र*
पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के निर्देशन एंव थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये चौकी प्रभारी देवी जी उपनिरीक्षक महेन्द्र गौतम द्वारा लालगेट के पास कौशाम्बी से आये दर्शनार्थी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल गया । साथ ही घटना में प्रयुक्त अपाची मोटर सायकल जप्त की
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 25.05.25 को फरियादी शंकरलाल अग्रहरि पिता श्री शारदा प्रसाद अग्रहरी उम्र 17 वर्ष निवासी करनपुर थाना सैनी जिला कौशाम्बी (उ0प्र0) का रिपोर्ट किया कि वह मां शारदा के दर्शन हेतु मंदिर जा रहा था । बंधा बैरियल के पास मोटरसाईकिल से रोशन गोस्वामी नाम का एक व्यक्ति मिला जो अपनी दुकान से प्रसाद लेने का कहकर फरियादी की चार पहिया गाडी के आगे आगे चलने लगा । फरियादी के द्वारा उस व्यक्ति की दुकान से समान लेने से मना करने पर रोशन गोस्वामी अपने साथी के साथ मिलकर लालगेट के पास फरियादी की गाडी रूकवाया और उससे पैसों की मांग करते हुए मारपीट करने लगा। फरियादी के रिपोर्ट पर अप.क्र. 450/25 धारा 126(2),296, 115(2),119(1), 351(3),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
दर्शनार्थी के साथ हुई मारपीट की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली मैहर निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महेन्द्र गौतम व अन्य सहयोगी स्टाफ की टीम गठित कर आरोपी का पता लगाकर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी एवं इस तरह का कृत्य करने वाले अन्य दलालों के विरूध्द सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा आरोपी रोशन गोस्वामी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया है। एवं आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। फरार आरोपी उमेश पटेल की तलाश जारी है। जिस दुकान के लिए आरोपी काम करता था उस दुकान को बंद कराने एवं दुकान मालिक के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही हेतु एसडीएम मैहर को पत्र लेख किया गया है। पुलिस टीम को देखते ही अन्य दलाल जो इस तरह के कार्यों में लिप्त रहते हैं वे मौके से फरार हो गए जिनकी 05 मोटरसाईकिल को धारा 25 पुलिस एक्ट में जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही के माध्यम से मैहर पुलिस के द्वारा यह संदेश प्रसारित किया गया कि दर्शनार्थियों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता सहन नहीं की जायेगी। दर्शनार्थी जिस मंशा एवं उत्साह के साथ माता के दर्शन हेतु आते हैं। वे एक अच्छा अनुभव लेकर वापस लौटें , पुलिस का यहीं प्रयास है ।
*गिरफ्तार आरोपी* —
1. रोशन गोस्वामी पिता उमेश गोस्वामी उम्र 20 वर्ष निवासी शीतला माई मन्दिर के पास रंगलाल चौराहा पुरानी वस्ती मैहर थाना कोतवाली मैहर
*सराहनीय भूमिका*
निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी थाना प्रभारी कोतवाली मैहर , उप निरी. महेन्द्र गौतम चौकी प्रभारी पुलिस चौकी देवी जी , प्र.आर. 231 नरसिंह शर्मा , आर.30 प्रदीप मिश्रा ,आऱ. 326 दीपक मिश्रा ,आर.242 सोमेश सिंह
Leave a Reply